Friday, December 2, 2011

हिंदी शायरी 1


मजा तो हमने इंतजार मे देखा है,

चाहत का असर प्यार मे देखा है,

लोग ढुंढते है जिसे मंदिर मस्जिद मे,

उस खुदाको मैने आपमे देखा है


तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हू,

तुझे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हू,

है मेरी दोस्ती मे इतना दम,

अपनी ऑंख का आंसु तेरी आंख से गिरा सकता हू ।



जिंदगी एक सजासी हो गई है,

गम के सागर मे कुछ इस कदर खो गयी है,

तुम आजाओ वापिस ये गुजारिश है मेरी,

शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गई है ।




जब कभी मोहब्बत करो हमसे ही करना,

दिलकी बात जुबॉंपर आये तो हमसे ही कहना,

ना कह सको तो वो प्यारी ऑंखे झुका लेना,

हम समझ जायेंगे तुम कुछना कहना ।


वादा ना करो अगर निभा ना सको,

चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,

दोस्त तो दुनिया मे बहोत है,

पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कूरा ना सको ।


उनके आनेकि उम्मीद लगाए बैठे है,
देखो हम खुद को भुलाये बैठे है,
वो आए तो मिले दिल को राहत,
अंधेरेमे दिल को जलाए बैठे है ।


सवेरा क्या हुआ सितारो को भूल गये,
सुरज क्या निकला चांद को भूल गये,
गुजरे क्या कुछ पल आपके बिना,
आपको लगा की हम आपको भूल गये ।


दिल वह नगर नही की आबाद हो सके,

पछताओगे सुनो यह बस्ती उजाड के ।



पल ही ऎसा था कि हम इंकार ना कर पाए,
ना थी जिनके बिना जिंदगी मुनासिब,
छोड दिया साथ उन्होने और हम सवाल भी ना कर पाए ।